प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)

आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर से शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम को झारखंड से लॉन्च किया. कई तरह के नाम से कंफ्यूज न हो, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और 'मोदी केयर' ये दोनों ही इसी स्कीम के नाम हैं. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया था. स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा.

किसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा

इस योजना का फायदा देश के करीब 10 करोड़ 74 लाख चयनित परिवारों को मिलेगा. इन परिवारों को सुविधाओं के अभाव और गरीबी के स्तर के आधार पर चयनित किया गया है यानी तकरीबन 50 करोड़ लोग इस योजना से सीधे जुड़ेंगे.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों के 60 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के 85 फीसदी परिवार इस योजना के तहत कवर किए गए हैं. ऐसे परिवारों को चयनित किया गया है

  • ► जिनके पास कच्‍ची दीवार और कच्‍ची छत के साथ एक कमरा हो.
  • ► ऐसे परिवार, जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क सदस्‍य नहीं है.
  • ► ऐसे परिवार जिसकी मुखिया महिला है और जिसमें 16 से 59 आयु के बीच का कोई वयस्क सदस्य नहीं है.
  • ► ऐसा परिवार जिसमें दिव्‍यांग सदस्‍य है और कोई शारीरिक रूप से सक्षम व्‍यस्‍क सदस्‍य नहीं है.
  • ► अनुसूचित जाति/जनजाति परिवार, मजूदरी से आय का बड़ा हिस्‍सा कमाने वाले भूमिहीन परिवार

 

इन परिवारों को स्कीम के तहत क्या-क्या मिलेगा 

चयनित परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा. साथ ही बीमा कवर में दूसरे और तीसरे दर्जे की सभी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं शामिल हैं. इस स्कीम के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में लाभार्थी इलाज करा सकते हैं. आयुष्मान भारत स्कीम का लागू करने वाले राज्‍यों के सभी सरकारी अस्‍पतालों को योजना के लिए पैनल में शामिल समझा जाएगा.आपको इन अस्पताल में कैशलेस यानी बिना पैसे दिए इलाज मिलेगा.

  • ► 1350 मेडिकल पैकेज को इस स्कीम के तहत कवर किया जा रहा है, जिसमें सर्जरी, मेडिकल, दवाओं के खर्चे, डायग्नोस्टिक जैसी चीजें मुफ्त मिल सकेंगी.
  • ► अगर बीमारी पुरानी है तो भी इस स्कीम के तहत उसका इलाज कराया जा सकता है, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किए जाएंगे

 

लाभार्थी कैसे फायदा उठा सकते हैं 

इस स्कीम के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर इनमें से कोई एक कार्ड दिखाना होगा-

1. आधार कार्ड

2. राशन कार्ड

3. स्मार्ट कार्ड

4. आयुष्मान कार्ड

Opening Hours

24 X 7

Address

S-2/656 C/4A, Sikraul, Bhojubeer Doodh Satti, Near Punjab National Bank Varanasi (U.P.)-221002


Google Maps
Need Help?

Just make an appointment to get help from our experts

Appointment